किंग्स इलेवन पंजाब की सह मालिक और बालीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा से चंडीगढ हवाईअड्डे पर सीआईएसएफ अधिकारी ने उनका आई कार्ड दिखाने के लिये कहा.
प्रीति यहां से दिल्ली के लिये रवाना हो रही थी और उनसे फ्लाइट पर चढ़ने से पहले आई कार्ड दिखाने के लिये कहा गया.
चंडीगढ़ हवाईअड्डे के निदेशक एच एस टूर ने पत्रकारों से कहा, ‘प्रीति जिंटा को एक सीआईएसएफ अधिकारी ने रोक दिया था जो अपनी ड्यूटी कर रहा था. उन्हें अपना पहचान पत्र दिखाने के लिये कहा गया था लेकिन वह कोई भी दस्तावेज दिखाये बिना जाने की जिद कर रही थी.’ लेकिन उन्होंने कहा कि बाद में चीजें सुलझा ली गयी.