scorecardresearch
 

एक्‍शन रोल्‍स करना चाहती हैं प्रीति जिंटा

टेलीविजन के एक कार्यक्रम में छुईमुई-सी प्रियंका चोपड़ा द्वारा बेहद खतरनाक स्टंट करने के बाद अब डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा ने कहा है कि भारत में भी अभिनेत्रियों को एक्‍शन रोल्‍स करने वाली फिल्‍में मिलनीं चाहिए.

Advertisement
X

Advertisement

टेलीविजन के एक कार्यक्रम में छुईमुई-सी प्रियंका चोपड़ा द्वारा बेहद खतरनाक स्टंट करने के बाद अब डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा ने कहा है कि भारत में भी अभिनेत्रियों को एक्‍शन रोल्‍स करने वाली फिल्‍में मिलनीं चाहिए.

प्रीति ने ट्विटर पर कहा है, ‘मैंने 'सॉल्ट' मूवी देखी। ये पूरी मसाला मूवी है, जिसमें गजब के एक्शन सीन हैं. मैंने सुना है कि ये फिल्म बहुत बड़ी हिट है.’ उन्होंने कहा है, ‘काश, भारत में भी अभिनेत्रियों को एक्‍शन फिल्‍मों में रोल करने का मौका मिलता.’ प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में टेलीविजन के एक रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में बेहद खतरनाक स्टंट किए हैं. उनसे पहले इस शो की मेजबानी बॉलीवुड के खिलाड़ी स्‍टार अक्षय कुमार ने की थी.

हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली की हालिया फिल्म ‘सॉल्ट’ ने इन दिनों पूरी दुनिया में धूम मचा रखी है. फिल्म में एंजेलिना जोली ने एक सीक्रेट एजेंट की भूमिका निभाई है. फिल्म में एंजेलीना के एक्‍शन सीन की तुलना जेम्स बांड सीरिज फिल्मों के एक्‍शन सीन से की जा रही है.

Advertisement
Advertisement