scorecardresearch
 

मेरठ से घरेलू उड़ान की तैयारियां

मेरठ से मुंबई, जम्मू और लखनऊ आदि देश के प्रमुख स्थानों के लिए घरेलू उड़ान भरी जा सकेंगी.

Advertisement
X

मेरठ से मुंबई, जम्मू और लखनऊ आदि देश के प्रमुख स्थानों के लिए घरेलू उड़ान भरी जा सकेंगी.

Advertisement

मेरठ आए नागर विमानन महानिदेशालय के निर्देशक भारत भूषण, नागरिक सुरक्षा के डिप्टी सुरक्षा अधिकारी एसके भटनागर और एयरपोर्ट अथारिटी ऑंफ इंडिया के महाप्रबन्धक ए के जैन ने इस वाक्त संवाददाताओं को जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि डिमांड सर्वे को स्वीकृति मिलते ही इस साल के अंत तक इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू होगा. संभावना है कि 2014 के मध्य तक मेरठ से उड़ान भरी जा सकेगी.

इन अधिकारियों ने बताया कि मेरठ हवाई पट्टी छोटे विमान की उड़ान भरने के लिए सारे मानक पूरे करती है. हवाई पट्टी विस्तारीकरण के बाद 2700 मीटर लंबा और 200 मीटर चौड़ा क्षेत्र हो सकता है. वर्तमान में यहां सेना के जेट विमान उतर सकते है.

Advertisement
Advertisement