scorecardresearch
 

ओबामा दिल्ली पहुंचे, मनमोहन ने की अगवानी

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी तीन दिवसीय भारत यात्रा के दूसरे दिन रविवार को मुंबई से राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रोटोकाल से हटकर हवाई अडडे पर उनकी अगवानी की.

Advertisement
X

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी तीन दिवसीय भारत यात्रा के दूसरे दिन रविवार को मुंबई से राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रोटोकाल से हटकर हवाई अडडे पर उनकी अगवानी की.

ओबामा, उनकी पत्नी मिशेल और वरिष्ठ अधिकारियों को लेकर आया एयरफोर्स वन विमान जैसे ही दोपहर तीन बजकर 19 मिनट पर दिल्ली हवाई अडडे पर उतरा, ओबामा और उनकी पत्नी ने विमान से उतरते हुए हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया.

विमान से नीचे उतरते ही ओबामा सिंह से गले मिले. उनसे हाथ मिलाने के बाद उन्होंने पाश्चात्य संस्कृति के अनुरूप सिंह की पत्नी गुरशरण कौर के गाल से गाल मिलाकर उनका अभिवादन किया. मिशेल ने भी सिंह और कौर के साथ यही किया.

कुछ मिनट तक ओबामा, मिशेल, सिंह और कौर आपस में बातचीत करते रहे. उसके बाद ओबामा के साथ आये अधिकारियों का हवाई अडडे पर मौजूद विभिन्न अधिकारियों से परिचय कराया गया, जिनमें ‘मिनिस्टर इन वेटिंग’ सलमान खुर्शीद, विदेश सचिव निरूपमा राव और अमेरिका में भारतीय राजदूत मीरा शंकर शामिल थे.

Advertisement

प्रोटोकाल से हटकर सिंह का अपनी पत्नी के साथ हवाई अडडे जाकर ओबामा दंपत्ति का स्वागत करना यह साबित करता है कि भारत अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा को कितना महत्व देता है.

ओबामा की भारत यात्रा के दौरान आतंकवाद से लडाई, क्षेत्रीय सुरक्षा और स्वच्छ उर्जा जैसे मुद्दों पर चर्चा के बाद महत्वपूर्ण घोषणाएं हो सकती हैं.

Advertisement
Advertisement