scorecardresearch
 

राष्ट्रपति-पीएम ने भूपेन के निधन पर दुख जताया

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने महान गायक और संगीतकार भूपेन हजारिका के निधन पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि जन्मजात कलाकार हजारिका के निधन से खाली हुई जगह को कभी भरा नहीं जा सकेगा.

Advertisement
X

Advertisement

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने महान गायक और संगीतकार भूपेन हजारिका के निधन पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि जन्मजात कलाकार हजारिका के निधन से खाली हुई जगह को कभी भरा नहीं जा सकेगा.

प्रतिभा ने कहा, ‘एक रचनात्मक कलाकार जिनकी गहरी मध्यम आवाज पूरे देश में कविता और संगीत प्रेमियों में बहुत जल्द पहचान में आ जाती है. उनका समकालीन संगीत के साथ लोक संगीत इस्तेमाल करना उन्हें दूसरों से अलग करता है.’

मनमोहन सिंह ने कहा, ‘यह बहुत दुख की बात है कि डाक्टर भूपेन हजारिक का निधन हो गया है. दुख की इस घड़ी में मैं उनके परिवार, मित्रों और असंख्य चाहने वालों को शोक संवेदनाएं देता हूं.’ उन्होंने कहा कि हजारिका के निधन से भारत ने अपना एक जन्मजात कलाकार खो दिया है.

Advertisement

हजारिका को श्रद्धांजलि देते हुए सिंह ने कहा कि उनकी ‘असाधारण प्रतिभा’ में न केवल संगीत और साहित्य था बल्कि सिनेमा और निर्देशन भी शामिल था. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘उनके योगदान ने असम की कला और संस्कृति को समृद्ध बनाया.’ हजारिका का शनिवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था.

Advertisement
Advertisement