scorecardresearch
 

राष्ट्रपति, पीएम ने खांडू के निधन पर शोक जताया

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित अनेक नेताओं ने गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री दोरजी खांडू के निधन पर गहरा शोक जताया. खांडू का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया.

Advertisement
X

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित अनेक नेताओं ने गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री दोरजी खांडू के निधन पर गहरा शोक जताया. खांडू का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया.

Advertisement

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई केन्दीय मंत्रिमंडल की बैठक में खांडू के असामयिक निधन पर शोक जताया गया. उधर सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में भी खांडू के निधन पर शोक व्यक्त किया गया.

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने अपने शोक संदेश में कहा कि खांडू ऐसे राजनीतिक थे जिन्होंने अपना जीवन सार्वजनिक कार्यों में सक्रियता से लगाया और वह जनता की नब्ज को अच्छी तरह समझते थे.

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा कि खांडू एक ऐसे करिश्माई नेता थे जो यह मानते थे कि समाज के कल्याण एवं खुशहाली को केवल भौतिक विकास के पैमाने से नहीं आंका जा सकता बल्कि उसे उसके लोगों के मानवीय विकास से आंका जा सकता है.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने खांडू की पत्नी रिनचिम द्रेमा को भेजे अपने शोक संदेश में कहा कि दिवंगत नेता ने राज्य के लिए पूरे समर्पण के साथ काम किया और उसके हितों को बढ़ावा देने के लिए अथक परिश्रम करते रहे.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा है कि खांडू एक वरिष्ठ राजनीतिज्ञ थे, जिन्होंने राज्य के हितों को बढ़ावा देने के लिए अथक परिश्रम किया. अप्रैल 2007 में अरुणाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री नियुक्त किए जाने के बाद राज्य के विकास के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की और पूरे समर्पण के साथ काम किया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनके निधन से अरूणाचल प्रदेश ने और देश ने एक ऐसा अनुभवी तथा योग्य नेता खो दिया है जिसने समर्पित जन सेवा में बरसों बिताए थे.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में दोरजी खांडू के हेलीकाप्टर दुर्घटना में हुए आकस्मिक एवं असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और कहा गया कि दोरजी का असामयिक निधन पार्टी की एक ऐसी क्षति है जिसका खालीपन एक लंबे समय तक महसूस होगा.

सीडब्लूसी ने एक प्रस्ताव पारित कर कहा कि खांडू ने अपेक्षाकृत बहुत कम आयु में अनेक उपलब्धियां प्राप्त की थी. उन्होंने जब जो भी काम हाथ में लिया उसमें न केवल सफलता पायी बल्कि सम्मान और प्रशंसा भी हासिल की.

सीडब्लूसी ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश की मोनपा जनजाति के एक साधारण परिवार में जन्में खांडू ने अपने कर्म और निष्ठा के माध्यम से प्रदेश के सबसे बड़े राजनीतिक पद पर पहुंचे जो अपने आप में एक उदाहरण है. उनका निधन पार्टी की एक ऐसी क्षति है, जिसका खालीपन एक लंबे समय तक महसूस होगा.

Advertisement

खांडू और चार अन्य लोगों को लेकर एक हेलीकॉप्टर शनिवार को तवांग से रवाना हुआ था लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद वह लापता हो गया था. पांच दिन की तलाश के बाद हेलीकॉप्टर का मलबा और उसमें सवार सभी पांचों व्यक्तियों के शवों का बुधवार को पता चला.

Advertisement
Advertisement