राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी सहित मनमोहन सिंह मंत्रिमंडल के सात मंत्रियों के इस्तीफे मंजूर कर लिए. यह घोषणा शनिवार को की गई.
राष्ट्रपति भवन से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि कैबिनेट श्रेणी के चार और तीन राज्यमंत्रियों के इस्तीफे प्रधानमंत्री की सलाह पर मंजूर कर लिए गए. विज्ञप्ति के अनुसार, 'भारत के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री की सलाह पर केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सात सदस्यों के इस्तीफे तुरंत प्रभाव से मंजूर कर लिए.'
सूरत बदलकर छवि बदलने की चाहत में सरकार
रविवार को मंत्रिमंडल में होने वाले भारी फेरबदल से पूर्व इस्तीफा देने वाले अन्य मंत्रियों में मुकुल वासनिक (सामाजिक न्याय एवं अधिककारिता) तथा सुबोध कांत सहाय (पर्यटन) भी शामिल हैं.
अंबिका सोनी, सुबोध कांत सहाय ने सौंपा इस्तीफा
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी.ए. संगमा की बेटी अगाथा संगमा ने भी ग्राणीम विकास मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. वह सरकार में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का प्रतिनिधित्व कर रही थीं. उनके पिता तीन महीने पूर्व राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए राकांपा से अलग हो गए थे. वह तभी से जनजातियों की एक अगल पार्टी बनाने की तैयारी में हैं.
पद छोड़ने वाले अन्य राज्यमंत्री हैं महादेव सिंह खंडेला (जनजाति मामले) तथा विंसेंट पाला (जल संसाधन एवं अल्पसंख्यक मामले).