scorecardresearch
 

चिली के राष्ट्रपति ने नाजीवादी टिप्पणी के लिए क्षमा मांगी

चिली के राष्ट्रपति सेबास्टियन पिनेरा ने हाल के अपने जर्मनी दौरे के दौरान की गई अपनी नाजीवादी टिप्पणी के लिए क्षमा मांग ली है.

Advertisement
X

Advertisement

चिली के राष्ट्रपति सेबास्टियन पिनेरा ने हाल के अपने जर्मनी दौरे के दौरान की गई अपनी नाजीवादी टिप्पणी के लिए क्षमा मांग ली है.

पिनेरा ने कहा ‘मैं इस बात से बिल्कुल अंजान था कि मेरे द्वारा लिखे गए वाक्य से जर्मनी के स्याह इतिहास को जोड़ा जा सकता है. इसलिए इस प्रकरण के लिए मैं माफी मांगता हूं.’ गौरतलब है कि पिनेरा ने हाल में ही जर्मनी के राष्ट्रपति के कार्यालय में आगंतुकों द्वारा हस्ताक्षरित की जानेवाली किताब में ‘जर्मनी अबव ऑल (जर्मनी सबसे उपर)’ नामक एक वाक्य लिख दिया था. जिसके बाद लोगों ने इसे जर्मनी के इतिहास के सबसे स्याह पहलू ‘नाजीवाद’ के साथ जोड़ कर देखा था.

पिनेरा ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने इस वाक्य को 1950-60 के दौरान एक स्कूली छात्र के रूप में जर्मनी के एक स्कूल में सीखा था और उन्हें यह बिल्कुल पता नहीं था कि यह नाजियों के लिए इस्तेमाल होता है.

Advertisement
Advertisement