राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने महिलाओं के सशक्तिकरण में श्री सत्य साईंबाबा और उनके संगठन की सेवाओं की सराहना की.
पाटिल ने यहां आध्यात्मिक नेता के 85 वें जन्मदिन समारोह में हिस्सा लेते हुए कहा, ‘श्री सत्य साईंबाबा का प्रयास हरेक को आत्मज्ञान, आत्मविश्वास ग्रहण करने में मदद करने का रहा है जिसकी मैं सराहना करती हूं.’
राष्ट्रपति ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का उद्दरण देते हुए कहा कि दो तरह के लोग होते हैं, एक वो जो किसी उद्देश्य के पीछे काम करते हैं और दूसरे वो जो अपनी उपलब्धियां गिनवाने के लिए काम करते हैं
इसके साथ ही उन्होंने महिला उत्थान और सशक्तिकरण के लिए श्री सत्य साईंबाब संगठन द्वारा किए गए कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की.
राष्ट्रपति ने महिला दिवस समारोह में हिस्सा लिया जो खास तौर पर साईंबाबा के जन्मदिन समारोह के अंग के रूप में आयोजित किया गया.