राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने रविवार को यहां देश के चोटी के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों से सम्मानित किया, लेकिन बैडमिंटन की स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल देश से बाहर होने के कारण राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार लेने के लिये नहीं पहुंच पायी.
राष्ट्रपति भवन के अशोका हाल में आयोजित समारोह में पंद्रह खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार, पांच कोच को द्रोणाचार्य पुरस्कार, तीन खिलाड़ियों को ध्यानचंद पुरस्कार के अलावा तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रपति साहसिक पुरस्कार, मौलाना अब्दुल कलाम आजाद ट्राफी और पहली बार राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार दिये गये.
साइना को एक साल से उनकी शानदार उपलब्धियों के कारण खेलों के सर्वोच्च पुरस्कार के लिये चुना गया था. उन्होंने हालांकि अभी पुरस्कार ग्रहण नहीं किया है, जिसमें उन्हें पदक, प्रशस्ति पत्र, 7.5 लाख रुपये की नकद राशि मिलती है.
साइना की तरह महिला हाकी टीम की खिलाड़ी जसजीत कौर हांडा अर्जेंटीना में विश्व कप में व्यस्त होने के कारण पुरस्कार लेने नहीं आ पायी.
पूर्व भारतीय हाकी कप्तान संदीप सिंह और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान झूलन गोस्वामी उन पंद्रह खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्होंने अर्जुन पुरस्कार हासिल किया. मुक्केबाज दिनेश कुमार, तैराक रेहान, दुनिया के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर परिमार्जन नेगी और ओलंपियन राजीव तोमर भी अजरुन पुरस्कार ग्रहण करने वालों में शामिल थे.