राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के हेलीकॉप्टर में एक तकनीकी गड़बड़ी हो जाने के चलते केरल के कोल्लम से तिरुवनंतरपुरम की उनकी रवानगी के कार्यक्रम में देर हो गई.
पुलिस ने बताया कि राष्ट्रपति के आश्रम्म मैदान से पूर्वाह्न के 10 बजकर 10 मिनट पर हेलीकॉप्टर से रवाना होने का कार्यक्रम था. उन्हें 11 बजे तिरुवनंतपुरम में एक आधिकारिक कार्यक्रम में शरीक होना था.
सूत्रों ने बताया कि उनके मैदान में पहुंचने पर तकनीकी गड़बड़ी के चलते हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. मंगलवार शाम के वक्त अष्टमुदी झील में प्रथम राष्ट्रपति नौका दौड़ ट्रॉफी का उदघाटन करने के बाद उन्हें रात में रुकना पड़ा था.