scorecardresearch
 

लोकसभा उपचुनाव: टिहरी में बीजेपी, जंगीपुर में कांग्रेस विजयी

लोकसभा की दोनों ही सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. पश्चिम बंगाल की जंगीपुर सीट कांग्रेस के खाते में गई है, जबकि उत्तराखंड की टिहरी सीट पर बीजेपी ने कामयाबी हासिल की है.

Advertisement
X

लोकसभा की दोनों ही सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. पश्चिम बंगाल की जंगीपुर सीट कांग्रेस के खाते में गई है, जबकि उत्तराखंड की टिहरी सीट पर बीजेपी ने कामयाबी हासिल की है.

Advertisement

अभिजीत 2500 वोटों से जीते
जंगीपुर में राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी कांग्रेस के प्रत्‍याशी थे, जिन्‍होंने 2500 वाटों से विजय पाई है. टिहरी में बीजेपी उम्‍मीदवार राजलक्ष्‍मी को 25, 700 वोटों से जीत मिली है.

पहले दोनों सीटों पर था कांग्रेस का कब्‍जा
गौरतलब है कि ये दोनों ही सीटें पहले कांग्रेस के कब्‍जे में थीं. पश्चिम बंगाल की जंगीपुर लोकसभा सीट प्रणब मुखर्जी के राष्ट्रपति बनने से खाली हुई थी. दूसरी ओर, उत्तराखंड की टिहरी लोकसभा सीट मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की वजह से खाली हुई थी.

Advertisement
Advertisement