scorecardresearch
 

तेलंगाना संकट का समाधान शीघ्र: सत्यनारायण

कांग्रेस की आंध्र प्रदेश इकाई के प्रमुख बी सत्यनारायण ने कहा है कि कांग्रेस आलाकमान अपने पदों से इस्तीफा देने वाले तेलंगाना के सांसदों, विधायकों और विधान पार्षदों के साथ विचार-विमर्श कर रहा है और इस संकट का शीघ्र समाधान निकलने की उम्मीद है.

Advertisement
X
चंद्रशेखर राव
चंद्रशेखर राव

कांग्रेस की आंध्र प्रदेश इकाई के प्रमुख बी सत्यनारायण ने कहा है कि कांग्रेस आलाकमान अपने पदों से इस्तीफा देने वाले तेलंगाना के सांसदों, विधायकों और विधान पार्षदों के साथ विचार-विमर्श कर रहा है और इस संकट का शीघ्र समाधान निकलने की उम्मीद है.

Advertisement

सामूहिक इस्तीफे के बाद राज्य सरकार और कांग्रेस के संकट में घिरने के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्होंने (तेलंगाना के विधायकों ने) परिस्थितियों की वजह से अपने पदों से इस्तीफा दिया है. इससे ज्यादा और कुछ नहीं है. समस्या का समाधान ढूंढा जाएगा.’’ उन्होंने कहा कि मंत्री और अन्य इस्तीफा स्वीकार किए जाने तक अपने पदों पर बने रहेंगे.

सत्यनारायण ने कहा, ‘‘उन्होंने इस्तीफा दिया है, लेकिन इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है, इसलिए वे अब भी मंत्री हैं.’’

पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि शीर्ष नेता विचार-विमर्श कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘आपने (मीडिया ने) दिखाया है कि बातचीत लगातार जारी हैं. कैसे कहा जा सकता है कि कुछ भी नहीं किया जा रहा है.’’

Advertisement
Advertisement