कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री एस जयपाल रेड्डी को पेट्रोलियम मंत्रालय से विज्ञान और तकनीक मंत्रालय भेजे जाने के पीछे किसी तरह का ‘दबाव’ होने से इंकार किया.
सिंह ने कहा, ‘कैबिनेट में फेरबदल प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार होता है. किसी दबाव का सवाल ही नहीं उठता है. उन्होंने कहा, जयपाल रेड्डी बेहद मंझे हुए राजनेता हैं. वह पेट्रोलियम मंत्रालय में अपनी सेवा दे चुके हैं और अब विज्ञान और तकनीक मंत्रालय में अपनी सेवा देंगे.
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘विज्ञान और तकनीक मंत्रालय को अतिरिक्त फंड दिए जाने और इस क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिए जाने के बाद मंत्रालय में काम करने की काफी संभावना है जो वह करेंगे.