नोएडा के सेक्टर 45 में अनेक किसानों ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार अपनी जमीन के लिए अधिक मुआवजे की मांग करते हुए आवासीय परिसर के चल रहे निर्माण कार्य को रोक दिया.
आबादी बचाओ किसान संघर्ष समिति के बैनर तले सदरपुर और पास के अन्य गांवों के किसानों ने आम्रपाली, एनआरआई, प्रतीक और यूनिटेक बिल्डरों के निर्माण कार्य रोक दिया.
अदालत ने 21 अक्तूबर को गौतम बुद्ध नगर जिले में तीन गांवों में भूमि अधिग्रहण निरस्त कर दिया था और 61 गांवों में मुआवजे में 64 फीसदी वृद्धि कर दी थी.