scorecardresearch
 

प्रणब मुखर्जी की उम्‍मीदवारी पर लगेगी मुहर?

राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए यूपीए की ओर से उम्‍मीदवारी तय करने का काम अंतिम दौर में पहुंच चुका है. प्रणब मुखर्जी के नाम पर अंतिम रूप से सहमति बनने की पूरी संभावना जताई जा रही है.

Advertisement
X
ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए यूपीए की ओर से उम्‍मीदवारी तय करने का काम अंतिम दौर में पहुंच चुका है. प्रणब मुखर्जी के नाम पर अंतिम रूप से सहमति बनने की पूरी संभावना जताई जा रही है.

Advertisement

इसी मसले पर चर्चा के लिए ममता बनर्जी बुधवार शाम 6 बजे सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाली है. ममता बनर्जी पहले ही कह चुकी हैं कि राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार तय करने का अधिकार सोनिया गांधी को है.

दिल्ली पहुंचने के साथ ही ममता बनर्जी बुधवार को मुलायम सिंह यादव से दोबारा मिलने वाली हैं. राष्ट्रपति के उम्मीदवार के लिए सहमति बनाने की कोशिश जारी है.

सूत्रों के मुताबिक केंद्र से पैकेज का भरोसा मिलने पर ही ममता बनर्जी प्रणब के नाम पर राजी हुई हैं. राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर कांग्रेस ने अभी तक चुप्पी साध रखी है. पार्टी ने कहा है कि यूपीए अध्यक्ष को नाम तय करने का अधिकार दिया गया है. प्रधानमंत्री के विदेश दौरे के बाद नाम के एलान की उम्मीद की जा रही है.

Advertisement
Advertisement