scorecardresearch
 

राष्ट्रपति चुनाव में राजग के साथ शिरोमणि अकाली दल

पंजाब के मुख्यमंत्री एवं सत्ताधारी शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजग के निर्णय का समर्थन करेगी. बादल ने कहा कि राजग का घटक होने के नाते उनका दल उसके निर्णय का समर्थन करेगा.

Advertisement
X
प्रकाश सिंह बादल
प्रकाश सिंह बादल

पंजाब के मुख्यमंत्री एवं सत्ताधारी शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजग के निर्णय का समर्थन करेगी. बादल ने कहा कि राजग का घटक होने के नाते उनका दल उसके निर्णय का समर्थन करेगा.

Advertisement

84 वर्षीय बादल ने संवाददाताओं के साथ अनौपचारिक बातचीत में कहा, ‘हम राजग का हिस्सा हैं और वे जो भी निर्णय करेंगे हम उसमें उनका साथ देंगे.’

उन्होंने कहा, ‘राजग का महत्वपूर्ण घटक होने के नाते अकाली दल राजग के निर्णय का समर्थन करने को प्रतिबद्ध है.’

यह पूछे जाने पर कि यदि राजग राकांपा नेता पी ए संगमा की उम्मीदवारी का समर्थन करने का निर्णय करे तो, बादल ने कहा, ‘मैंने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है, हम उसी का पालन करेंगे जिसके बारे में राजग यह मानेगा कि वह सबसे उपयुक्त है.’

यह पूछे जाने पर कि क्या संगमा उनसे मिलने के लिए आ रहे हैं, बादल ने कहा, ‘मैं अब मनसा के लिए निकल रहा हूं.’

उन्होंने उन प्रश्नों के महत्व को कमतर करने का प्रयास किया कि क्या उनका नाम उप राष्ट्रपति पद के लिए चर्चा में है, उन्होंने निकलने की जल्दबाजी में कहा, ‘आप सभी मुझे कुछ भी बना सकते हैं.’

Advertisement
Advertisement