scorecardresearch
 

देशभर में कोहरे ने बढ़ाए सब्जियों के दाम

कोहरे ने सिर्फ़ सफ़र की मुसीबत बढ़ाई हो ऐसा नहीं है. ये कोहरा सब्ज़ियों की क़ीमत पर भी कहर बन कर टूटा है. चाहे मंडी तक माल पहुंचने की बात हो या खेत में फ़सलों पर पड़ रहे असर का मसला दोनों ही सूरतों में कोहरा, हमारी आपकी माली सेहत में सेंध लगाने को तैयार है.

Advertisement
X

Advertisement

कोहरे ने सिर्फ़ सफ़र की मुसीबत बढ़ाई हो ऐसा नहीं है. ये कोहरा सब्ज़ियों की क़ीमत पर भी कहर बन कर टूटा है. चाहे मंडी तक माल पहुंचने की बात हो या खेत में फ़सलों पर पड़ रहे असर का मसला दोनों ही सूरतों में कोहरा, हमारी आपकी माली सेहत में सेंध लगाने को तैयार है.

अगले कुछ दिनों तक समूचे उत्तर भारत में ठंड और कोहरे की तस्वीर सुधरने के आसार तो हैं नहीं. लिहाज़ा प्याज़ और टमाटर की क़ीमतों के क़ाबू में आने की उम्मीद बंध रही थी, वो एक बार फ़िर धूमिल होने लगी है. तो तैयार रहिए नए साल पर महंगी सब्ज़ी ख़ाने के लिए.

देश की राजधानी दिल्ली कोहरे की भी राजधानी बनी हुई है. रेलगाड़ियां हों या सड़क यातायात माल ढुलाई के दोनों रास्ते कोहरे की मार से छटपटा रहे हैं. मंडियों में माल की आवक कम होने लगी है ऐसे में दामों का बढ़ना तय माना जा रहा है.

Advertisement

दिल्ली की थोक मंडी में टमाटर कल 32 रुपए किलो बिक रहा था, आज उसका भाव 37 रुपए तक पहुंच गया है. यानी 5 रुपए का फ़र्क वो भी थोक मंडी में. जयपुर में टमाटर 10 रुपए ऊपर चढ़ गया है. कल यहां टमाटर का भाव था 30 रुपए किलो था और आज बिक रहा है 40 रुपए किलो.

प्याज़ के आसमान छूते दामों ने जो तहलका मचाया था वो भूले नहीं होंगे आप. अभी भी लोग प्याज़ बच बच कर ही खा रहे हैं. फ़िर भी सरकार पर बने दबाव के बाद प्याज़ थोड़ नरम पड़ा था लेकिन कोहरे की वजह से दाम बढ़ने का ख़तरा दोबारा सामने है.

दिल्ली की थोक मंडि में प्याज़ के दाम गिरकर 22 रुपए किलो तक पहुंच गए थे, लेकिन आज प्याज़ 28 रुपए तक बिक रहा है. जबकि जयपुर में कल 40 रुपए किलो बिकने वाला प्याज़ आज 50 रुपए किलो के भाव है.

Advertisement
Advertisement