scorecardresearch
 

हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री करेंगे ओबामा की अगवानी

प्रोटोकॉल को दरकिनार करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के अगवानी के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व्यक्तिगत तौर पर आज दिल्ली हवाई अड्डा जाएंगे.

Advertisement
X

Advertisement

प्रोटोकॉल को दरकिनार करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के अगवानी के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व्यक्तिगत तौर पर आज दिल्ली हवाई अड्डा जाएंगे.

ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है कि प्रधानमंत्री अपनी पत्नी गुरशरण कौर के साथ ओबामा और अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा के स्वागत के लिए हवाई अड्डा जाएंगे. ओबामा दंपति रविवार दोपहर बाद मुंबई से दिल्ली आएंगे.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने स्वागत के लिए उस वक्त भी प्रोटोकॉल की अनदेखी की थी जब तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्लू बुश मार्च 2006 में भारत की यात्रा पर आए थे.

Advertisement
Advertisement