scorecardresearch
 

तेलंगाना मुद्दे पर मनमोहन ने दिया आश्‍वासन

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने तेलंगाना संकट को दूर करने के लिये पहल करते हुए कहा कि वह पृथक तेलंगाना राज्य की मांग को पूरी तरह समझते हैं. उन्होंने कहा कि इस लंबित मुद्दे का हल निकालने के लिये जल्द ही समाधान ढूंढ लिया जायेगा.

Advertisement
X
मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने तेलंगाना संकट को दूर करने के लिये पहल करते हुए कहा कि वह पृथक तेलंगाना राज्य की मांग को पूरी तरह समझते हैं. उन्होंने कहा कि इस लंबित मुद्दे का हल निकालने के लिये जल्द ही समाधान ढूंढ लिया जायेगा.

Advertisement

तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव और आंदोलन से प्रभावित तेलंगाना क्षेत्र के नेताओं ने सिंह से अलग-अलग मुलाकात की. इस दौरान सिंह ने दोनों ही प्रतिनिधिमंडलों को बताया कि वह उनके साथ हुए विचार-विमर्श के बारे में जल्द ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित पार्टी नेतृत्व और कोर समूह को अवगत करायेंगे.

तेलंगाना संयुक्त कार्य समिति के प्रमुख के. कोधानधरम के साथ आये राव ने सिंह को तेलंगाना क्षेत्र की ‘गंभीर स्थिति’ के बारे में बताया. दोनों ने प्रधानमंत्री को बताया कि मांग के समर्थन में हो रही आम हड़ताल के चलते किस तरह सभी 10 जिलों में माहौल गर्म है.

तेलंगाना आंदोलन के राजनीतिक चेहरे टीआरएस प्रमुख ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि वह पृथक राज्य की मांग के बारे में फैसला करने में तेजी लायें. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर ‘अधिक सलाह मशविरे’ की जरूरत नहीं है. तेलंगाना मुद्दे ने क्षेत्रीय आधार पर राज्य को वस्तुत: बांट कर रख दिया है.

Advertisement

राव के पुत्र और टीआरएस विधायक के टी रामाराव ने बैठक के बाद बताया, ‘हमने प्रधानमंत्री को तेलंगाना के मौजूदा गंभीर हालात के बारे में बताया. हमने उनसे कहा कि जल्द फैसला होने से स्थिति सामान्य हो सकेगी. उन्होंने कहा कि वह तेलंगाना की मांग और जनाकांक्षाओं को पूरी तरह समझते हैं.’ प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे रामा राव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें बताया है कि इस मुद्दे का हल निकालने के लिये समाधान पर काम किया जा रहा है.

उन्होंने बीते तीन सप्ताह में आंदोलन के शांतिपूर्ण तरीके से चलने की भी प्रशंसा की. राव ने कहा कि विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा है. प्रधानमंत्री ने हमें बताया कि जल्द ही समाधान निकाल लिया जायेगा. तेलंगाना में आम हड़ताल के 22वें दिन में प्रवेश कर जाने के बीच वरिष्ठ मंत्रियों जी गीता रेड्डी और के जना रेड्डी सहित पार्टी नेताओं ने मनमोहन को क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराया. पार्टी नेताओं ने कहा कि केन्द्र के हस्तक्षेप की फौरन जरूरत है क्योंकि क्षेत्र के लोग आगामी त्योहार मनाने के भी मूड में नहीं हैं.

प्रतिनिधिमंडल में मंत्री, सांसद और विधान परिषद के सदस्य शामिल थे. तेलंगाना के नेताओं ने प्रधानमंत्री को बताया कि केंद्र को पृथक राज्य के मुद्दे पर फैसला करने के लिये ‘समय-सीमा’ की घोषणा कर देनी चाहिये क्योंकि ‘समय बीतता चला जा रहा है’.

Advertisement

गीता रेड्डी ने प्रधानमंत्री आवास सात रेसकोर्स रोड पर 30 मिनट चली बैठक के बाद कहा, ‘हमने प्रधानमंत्री को बताया कि आंध्र प्रदेश के तेलंगाना क्षेत्र में क्या हो रहा है. वह तेलंगाना मुद्दे और वहां की समस्याओं को समझते हैं. हमने उन्हें विस्तार से हड़ताल के बारे में बताया जिसका समाज का हर वर्ग समर्थन कर रहा है.’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि वह मुद्दे को समझते हैं. सिंह ने कहा कि हमें समस्या को सुलझाने की जरूरत है और हम जल्द से जल्द समाधान निकालने की कोशिश कर रहे हैं.

नेताओं ने सिंह को बताया कि अगर तेलंगाना राज्य बनता है तो वे हैदराबाद में गैर-तेलंगाना क्षेत्रों में लोगों की सुरक्षा का आश्वासन देते हैं. उन्होंने सिंह को यह भी सलाह दी कि वह आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी को सलाह दें कि वह तेलंगाना क्षेत्र के प्रति कोई ‘उदासीनता’ नहीं दिखायें.

Advertisement
Advertisement