scorecardresearch
 

प्रधानमंत्री व्यक्तिगत ईमानदार लेकिन राजनैतिक नहीं: बाबा रामदेव

योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व्यक्तिगत रूप से ईमानदार व्यक्ति हैं लेकिन राजनैतिक तौर पर ईमानदार नहीं हैं. उनकी सरकार न तो भगवान को मानती है और न ही उच्चतम न्यायालय को.

Advertisement
X
Baba Ramdev
Baba Ramdev

योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व्यक्तिगत रूप से ईमानदार व्यक्ति हैं लेकिन राजनैतिक तौर पर ईमानदार नहीं हैं. उनकी सरकार न तो भगवान को मानती है और न ही उच्चतम न्यायालय को.

Advertisement

भारत स्वाभिमान यात्रा के तहत रायगढ़ पहुंचने के बाद बाबा रामदेव ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि शरीर के रोग तो योग से दूर हो जाएंगे लेकिन देश का रोग, विदेशी बैंकों में जमा काले धन को देश में वापस लाने से ही दूर होगा. मगर यह सरकार उसे वापस लाना नहीं चाहती है.

रामदेव ने दावा किया कि देश में यदि एक हजार और पांच सौ रुपए के नोटों का प्रचलन बंद कर दिया जाए तो देश के भीतर के एक सौ लाख करोड़ रुपए के काले धन का पता चल सकेगा. वहीं, देश के बाहर विदेशों में यहां के बेइमानों का तीन सौ लाख करोड़ रूपए कालाधन जमा है. {mospagebreak}

महर्षि महेश योगी के राजनैतिक दल ‘अजेय भारत पार्टी’ के हश्र से उनके आंदोलन की तुलना किए जाने से संबंधित सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे सभी धर्म गुरुओं का सम्मान करते हैं और उनका जन्म भक्ति से नहीं बल्कि शक्ति से हुआ है. उन्होंने कहा कि वे बेइमानों और माफियाओं से धन नहीं लेते.

Advertisement

उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में चारित्रिक, आर्थिक और आपराधिक मामलों में सौ फीसदी अच्छे लोग हमारे साथ आ सकते हैं. आगामी चुनाव के लिए उनका झंडा आ गया है और संगठन इस वर्ष के अंत तक घोषित कर दिया जाएगा. रामदेव ने बताया कि वरिष्ठ नेता गोविंदाचार्य भी उनके साथ आ चुके हैं तथा अन्य लोग भी उनके साथ जुड़ रहे हैं. उनका पहला लक्ष्य केंद्र है तथा बाद में राज्य की सरकारें होंगी.

नक्सलियों से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि नक्सलियों से लड़ने के लिए ‘आपरेशन ग्रीन हंट’ अंतिम उपाय होना चाहिए न कि प्रथम. नक्सलियों को राजनैतिक संरक्षण बंद होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अब माओवादी भी माफियाओं से मिल गए हैं. रामदेव ने कहा कि उद्योगपति होना अपराध नहीं है लेकिन वे उनके अवैध कार्यों के समर्थक नहीं है. उन्होंने कहा कि देश 15 अगस्त 1947 में आजाद नहीं हुआ था बल्कि यह अंग्रेजों के साथ 14 अगस्त 1947 को सत्ता हस्तांतरण का समझौता मात्र था.

Advertisement
Advertisement