विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार नई दिल्ली आई तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि दयानिधि मारन को मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना चाहिए और नहीं तो प्रधानमंत्री को उन्हें मंत्रिमंडल से हटा देना चाहिए.
इससे पहले जे जयललिता ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान अन्नाद्रमुक अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा.
इस ज्ञापन में केंद्रीय ग्रिड से तमिलनाडु को 1000 मेगावाट अतिरिक्त बिजली के आवंटन सहित राज्य सरकार की अन्य मांगों का ब्यौरा है.