प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बुधवार को टीवी चैनलों के संपादकों से सवाल-जवाब के एक सत्र के लिए मुलाकात करेंगे और इसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर किया जाएगा.
देश में 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले, राष्ट्रमंडल खेलों में अनियमितताओं, आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाला और हाल ही में प्रकाश में आये एस-बैंड विवाद को लेकर केंद्र सरकार विवादों से घिरी है और विपक्ष प्रधानमंत्री पर मूक दर्शक बने रहने का आरोप लगा रहा है, ऐसी स्थिति में उनका मीडिया के साथ यह पहला संवाद होगा.
सू़त्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री इस मौके का इस्तेमाल भाजपा द्वारा मूक बने रहने के आरोपों पर अपनी बात रखने के लिए कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री के रेसकोर्स रोड स्थिति आवास पर यह मुलाकात बुधवार को होगी और दूरदर्शन पर पूर्वाह्न 11 बजे इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा.
सूत्रों ने कहा कि संसद के बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री की मीडिया से बातचीत में भ्रष्टाचार को रोकने के सरकार के प्रयासों को रेखांकित किया जा सकता है.
प्रधानमंत्री सितंबर में प्रिंट मीडिया के वरिष्ठ संपादकों-पत्रकारों से रूबरू हुए थे और उन्होंने उनके सवालों का जवाब दिया था.{mospagebreak}
बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत पार्टी के आला नेताओं ने बुधवार को कोर समूह की बैठक में जेपीसी मांग के मुद्दे पर चर्चा की थी.
लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सभी राजनीतिक दलों की एक बैठक 20 फरवरी को बुलाई है.
संभावना है कि इस मुद्दे को सुलझाने के लिए वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी एक बार फिर अनेक दलों के नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं.