प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह देश के 65वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2011 को ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया. हालांकि भारी बारिश हो रही थी लेकिन इससे लोगों के जोश में कोई कमी नहीं दिख रही थी.
आजतक LIVE देखने के लिए यहां क्लिक करें
लाल किले के लाहौरी गेट पर प्रधानमंत्री के आगमन पर रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी, रक्षा राज्य मंत्री एम.एम. पल्लमराजू और रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा उनकी अगवानी की.
इसके बाद रक्षा सचिव दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर इन कमांडिंग मेजर जनरल मानवेंदर सिंह का परिचय प्रधानमंत्री को दिया. मेजर जनरल सिंह प्रधानमंत्री को सलामी मंच तक ले गए जहां एक संयुक्त अंतर-सेवाओं एवं पुलिस गार्ड की ओर से प्रधानमंत्री को सलामी दी.
इसके बाद प्रधानमंत्री ने गार्ड आफ ऑनर का निरीक्षण किया. प्रधानमंत्री को दिए गए गार्ड आफ ऑनर टुकड़ी में एक अधिकारी सहित सेना, नौसेना, वायु सेना और दिल्ली पुलिस से प्रत्येक के 24 जवान शामिल हुए. गार्ड आफ ऑनर लाल किले की प्राचीर पर लगाए गए राष्ट्रीय ध्वज के बिल्कुल सामने आयोजित किया गया.
निरीक्षण के बाद प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर की ओर बढ़े जहां उनका अभिवादन रक्षा राज्य मंत्री, सेनाध्यक्ष जनरल वी.के. सिंह, नौ सेनाध्यक्ष एडमिरल निर्मल वर्मा और वायु सेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल एन.ए.के. ब्राउन ने किया.
इसके बाद दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर इन कमांडिंग प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय ध्वजारोहण के लिए मंच की ओर ले गए. उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता दिवस के समारोह में इस बार एनसीसी के करीब 700 कैडेट और 40 स्कूलों की 3500 छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं. समारोह शुरू होने से पहले ये विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में देशभक्ति के गीत प्रस्तुत करेंगे.