टीम अन्ना द्वारा कथित भ्रष्टाचार के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को निशाना बनाए जाने के एक दिन बाद अन्ना हजारे ने कहा है कि प्रधानमंत्री ईमानदार व्यक्ति हैं.
पंढारपुर में संवाददाताओं के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एक ईमानदार व्यक्ति हैं, हालांकि उनकी कैबिनेट में कुछ मंत्री भ्रष्ट हैं.’
टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल और प्रशांत भूषण ने वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी और विदेश मंत्री एसएम कृष्णा और प्रधानमंत्री के साथ ही 15 मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों की जांच कराने के लिए एक विशेष जांच टीम को लेकर मनमोहन सिंह को एक चिट्ठी लिखी थी.
अन्ना हजारे ने कहा कि टीम की कोर कमेटी नई दिल्ली में तीन जून और चार जून को बैठक कर सकती है.