scorecardresearch
 

प्रधानमंत्री भी लोकपाल के दायरे में हो: राजनाथ

प्रधानमंत्री को भी लोकपाल के दायरे में आने की बात कहते हुये भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले लोकपाल विधेयक संसद में आये तो हम देखेंगे कि इसमें क्या शामिल किया गया है और फिर अपने पत्ते खोलेंगे.

Advertisement
X

Advertisement

प्रधानमंत्री को भी लोकपाल के दायरे में आने की बात कहते हुये भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले लोकपाल विधेयक संसद में आये तो हम देखेंगे कि इसमें क्या शामिल किया गया है और फिर अपने पत्ते खोलेंगे.

भाजपा नेता उमा भारती की गंगा बचाव यात्रा के तहत शहर के बिठूर में गंगा के तट पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आये राजनाथ सिंह ने कहा कि रविवार को प्रधानमंत्री ने लोकपाल के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाई थी और इसमें राजग के सभी घटक दल शामिल हुये थे.

उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि प्रधानमंत्री को भी लोकपाल के दायरे में आना चाहिये. जब केन्द्र में राजग सरकार थी तो अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में बने लोकपाल विधेयक बनाया था, जिसमें प्रधानमंत्री को इसके दायरे में रखा गया था.

Advertisement

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की मंशा है कि एक निष्पक्ष और सही व्यक्ति ही लोकपाल चुनकर आये और इसके चयन के लिये एक सही प्रक्रिया अपनाई जाये.

उनसे जब पूछा गया कि लोकपाल के दायरे में न्यायपालिका को भी शामिल किया जाना चाहिये तो उन्होंने कहा कि यह विचार का विषय है. अभी संसद में लोकपाल विधेयक आने दीजिये. फिर इसके एक एक पहलू पर हम लोग विचार विमर्श करेंगे, तभी अपनी बात रखेंग और वहीं अपने पत्ते खोलेंगे.

अन्ना हजारे और बाबा रामदेव के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने टालते हुये कहा कि भारत का काला धन जो विदेशों में जमा है उसका देश में वापस आने से कोई नहीं रोक सकता है.

Advertisement
Advertisement