scorecardresearch
 

प्रिंस हैरी ने लिया ‘विक्रम योग’ का तजुर्बा

ब्रिटेन के प्रिंस हैरी के बारे में कहा जा रहा है कि उनके नये मित्र डीजे गोल्डी ने उन्हें ‘विक्रम योग’ के बारे में बताया है,  जिसके तहत योग करने वाले लोग 105 डिग्री फेहरेनाइट के तापमान वाले कमरे में आसन लगाते हैं.

Advertisement
X

Advertisement

ब्रिटेन के प्रिंस हैरी के बारे में कहा जा रहा है कि उनके नये मित्र डीजे गोल्डी ने उन्हें ‘विक्रम योग’ के बारे में बताया है,  जिसके तहत योग करने वाले लोग 105 डिग्री फेहरेनाइट के तापमान वाले कमरे में आसन लगाते हैं.

‘डेली स्टार’ के मुताबिक, जेम्स बांड फिल्मों में खलनायक का किरदार अदा कर चुके गोल्डी की ब्रितानी शाही परिवार में तीसरे क्रम के उत्तराधिकारी प्रिंस हैरी से उनके नये टैलेंट शो ‘गोल्डीज बैंड:  बाय रॉयल अपॉइंटमेंट’ के दौरान मित्रता हुई थी. तभी से गोल्डी 25 वर्षीय प्रिंस हैरी को योग के फायदे बता रहे हैं.

गोल्डी के एक करीबी के हवाले से ‘डेली स्टार’ ने खबर दी, ‘‘गोल्डी और प्रिंस हैरी जैसे आग से तप रहे घर के अंदर थे. गोल्डी विक्रम योग के फायदों के बारे में बताते हैं. हैरी इस बारे में काफी दिलचस्प नजर आ रहे थे.’’

Advertisement

‘विक्रम योग’ को ‘हॉट योगा’ के नाम से भी जाना जाता है. इस तकनीक को भारतीय योग गुरु विक्रम चौधरी ने पारंपरिक योग पद्धति के जरिये विकसित किया है. यह पद्धति सत्तर के दशक की शुरुआत में लोकप्रिय हुई थी. इसमें 26 आसन और श्वास-प्रश्वास के दो तरीके शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement