scorecardresearch
 

विलियम, केट के लिए बन रहा है भव्य आशियाना

ब्रिटेन के राजकुमार विलियम और उनकी मंगेतर केट मिडलेटन की शादी में लगभग साढ़े तीन महीने का वक्त है, लेकिन इससे पहले उनके रहने के लिए एक भव्य आशियाने का निर्माण जोरों पर है.

Advertisement
X

Advertisement

ब्रिटेन के राजकुमार विलियम और उनकी मंगेतर केट मिडलेटन की शादी में लगभग साढ़े तीन महीने का वक्त है, लेकिन इससे पहले उनके रहने के लिए एक भव्य आशियाने का निर्माण जोरों पर है.

समाचार पत्र ‘डेली स्टार’ के अनुसार लंदन में शादी के बाद विलियम अपनी पत्नी के साथ जिस फ्लैट में रहेंगे, उसे नया लुक दिया जा रहा है. कभी विलियम अपने भाई हैरी के साथ इसमें रहा करते थे.

अखबार का कहना है कि इस फ्लैट के कमरों को नए सिरे से बनया जा रहा है. हैरी जिस कमरे में रहते थे, उसे केट के ड्रेसिंग रूम में बदला जा रहा है. दोनों की सुख-सुविधाओं की लिहाज से इसका नवीनीकरण हो रहा है. दोनों की 29 अप्रैल को शादी है.

Advertisement
Advertisement