चिली की एक जेल में दंगा भड़कने के बाद आवश्यकता से अधिक कैदियों से भरी एक जेल में आग लग गई जिससे कम से कम 83 कैदी मारे गये और कम से कम 14 अन्य घायल हो गये.
चिली वासियों ने राष्ट्रीय टेलीविजन पर कैदियों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनी. ये लोग जेल के अंदर अवैध ढंग से ले जाये गये मोबाइल फोन के जरिये मदद मांग रहे थे.
चिली के राष्ट्रपति सेबस्टिन पियेरा ने कहा, ‘इस जेल के अंदर की परिस्थितियां पूरी तरह से अमानवीय थीं.’
पियेरा ने आपात केंद्रों का दौरा किया जहां पर कैदियों का इलाज किया जा रहा है.
राष्ट्रीय जेल के पुलिस निदेशक लुईस मासफेरर ने कहा कि सान मिगुल जेल में यह आग स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े पांच बजे लगी.