पृथ्वीराज चव्हाण ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने के बाद वहां के मंत्रिमंडल में विस्तार करते हुए कुछ नए और पुराने चेहरों को अपने मंत्त्रिमंडल में शामिल किया है.
पृथ्वीराज चव्हाण के मंत्रिमंडल में शामिल नेता निम्न है: नारायण राणे, राधाकृष्ण विखे पाटील, अनिल देशमुख, राजरामे निंबालकर, पतंगराव कदम, हर्षवर्धन पाटील, शिवाजी राम मोघे, बाला साहेब थोराट, बबन राव पांचपुते सभी ने आज मंत्री पद की शपथ ग्रहण की है.
आदर्श सोसाइटी केस में नाम आने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. जिसके बाद कांग्रेस ने अपने सभी घटक दलों के साथ मिलकर महाराष्ट्र की कमान पृथ्वीराज के हाथों में सौंपने का फैसला किया.