scorecardresearch
 

यूपी चुनावः प्रचार में उतर सकती हैं प्रियंका

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी की बढ़ती मांग के मद्देनजर उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने चुनाव आयोग को कार पास जारी करने के लिए उनका भी नाम देकर इस दिशा में तैयारी शुरु कर दी है.

Advertisement
X
प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी की बढ़ती मांग के मद्देनजर उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने चुनाव आयोग को कार पास जारी करने के लिए उनका भी नाम देकर इस दिशा में तैयारी शुरु कर दी है.

Advertisement

कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के अनुसार, पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कार पास जारी करने के लिए जिन नेताओं के नाम चुनाव आयोग को दिये है, उनमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी आदि के साथ प्रियंका का नाम भी शामिल है.

सूत्रों ने बताया, ‘ऐसा इसलिए किया गया है कि यदि प्रियंका विधानसभा चुनाव में प्रचार करने का फैसला करती है तो ऐन मौके पर व्यवस्था करने में कोई दिक्कत न आये.’ यह बताते हुए कि प्रियंका अपनी मां सोनिया और भाई राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्रों रायबरेली और अमेठी में आने वाली विधानसभा सीटों के लिए प्रचार में उतर सकती है, पार्टी सूत्रों ने बताया कि उनके लिए प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से प्रचार का आग्रह आ रहा है.

यह देखते हुए कि कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी प्रदेश भर में चुनाव प्रचार करने में व्यस्त रहेंगे और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को उत्तर प्रदेश के साथ ही पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भी पार्टी के प्रचार के लिए वक्त देना पड़ेगा. संभव है कि प्रियंका अमेठी और रायबरेली में पार्टी के प्रचार की कमान संभाल ले.

Advertisement

इसलिए भी कि उनका इन क्षेत्रों में आना जाना रहता है, जिससे लोगों से उनकी लोकप्रियता है. वे लोकसभा चुनाव में अमेठी और रायबरेली में अपने भाई तथा मां के लिए पहले भी सक्रिय रूप से चुनाव प्रचार कर चुकी है.

Advertisement
Advertisement