scorecardresearch
 

मौकापरस्तों को सबक सिखाएं: प्रियंका गांधी

कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने मतदाताओं को मौकापरस्त राजनेताओं को प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने का आहवान करते हुए कहा कि जनता को ऐसी राजनीति को नकार देना चाहिए, जो उसे नकारती हो.

Advertisement
X
प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी

कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने मतदाताओं को मौकापरस्त राजनेताओं को प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने का आहवान करते हुए कहा कि जनता को ऐसी राजनीति को नकार देना चाहिए, जो उसे नकारती हो.

Advertisement

प्रियंका ने अमेठी के अपने पांच दिवसीय दौरे के तीसरे दिन एक जनसभा में कहा, ‘नेता आप (जनता) बनाते हैं, सरकारें आप बनाते हैं. जो नेता अपने मन में आपके प्रति सेवा की भावना नहीं रखता, या जो यह सोचता है कि सत्ता उन्हें आगे बढ़ाने का मौका है, उसे अब ही सबक आप ही सिखा सकते हैं.

उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा नकारे जाने की जिम्मेदार खुद जनता ही है और उसे ऐसी राजनीति के प्रति बेरुख हो जाना चाहिये जो अवाम को नकारती हो.

प्रियंका ने उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा, ‘मतदाताओं को समझना होगा कि क्या आपको ऐसी सरकारें चाहिये जो आपके बारे में सोचती और काम करती हैं, या ऐसी चाहिये जो हजारों करोड़ की इमारतें बनाने में लगी रहती हैं.’ उन्होंने कहा कि जिले में आगामी 19 फरवरी को होने वाला चुनाव काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि जनता को सिर्फ अपने क्षेत्र के बारे में नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के बारे में सोचना है. पिछले 22 साल से प्रदेश में ऐसी सरकारें बनी हैं जिन्होंने जनता के लिये काम नहीं किया.

Advertisement

प्रियंका ने स्थानीय प्रत्याशी डाक्टर मुस्लिम की जीत का विश्वास व्यक्त करते हुए कहा, ‘यह उम्मीद इसलिये है क्योंकि मैं जानती हूं कि विधायक की तरफ से आपकी कितनी सुनवाई और कितना विकास हुआ है. जितना भी विकास हुआ वह सांसद निधि और केन्द्र की तरफ से हुआ. विधायक और राज्य सरकार की तरफ से इस क्षेत्र में कोई काम नहीं हुआ.’

उन्होंने स्थानीय जनता को नसीहत देते हुए कहा, ‘दस साल से आपने अपने क्षेत्र के साथ नाइंसाफी की है. अगर आप कांग्रेस को चुनते तो विधायक निधि से भी आपका विकास होता. अपकी सेवा करना राहुल अपना धर्म समझते हैं. क्षेत्र से कांग्रेस को जिताने पर वह जिम्मेदारी लेंगे कि आपके विधायक भी आपके लिये काम करें.’

प्रियंका ने कहा, ‘जनता ने पिछले 22 सालों में गैर कांग्रेसी सरकारों को परखा है. खुद से पूछें कि क्या आप अपने बच्चों के भविष्य को मजबूत बनाना चाहते हैं, या नहीं. जो नेता आपके सामने हैं उनका आपके प्रति क्या रवैया है. अगर आप नहीं सोंचेंगे तो उसका सबसे ज्यादा नुकसान आपको ही होगा.’

कांग्रेस की स्टार प्रचारक ने कहा कि वह इस बात से सहमत नहीं हैं कि अमेठी की सभी सीटें जीतना स्थानीय कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सम्मान से जुड़ी है. उन्होंने कहा, ‘राहुल जी का सम्मान आपके वोटों से नहीं, बल्कि आपके प्रेम से जुड़ा है.

Advertisement

प्रियंका ने लोगों के सामने केन्द्र की कांग्रेस नीत संप्रग सरकार की विभिन्न योजनाओं का भी जिक्र किया.

Advertisement
Advertisement