अब प्रियंका गांधी वाढरा भी लगाएंगी जनता दरबार. ये प्रियंका के राजनीति सफर की शुरुआत है या रायबरेली के लोगों के प्रति उनका प्यार, ये अब तक साफ नहीं हुआ है. हालांकि ये ख़बर गांधी परिवार के करीबियों के हवाले से आई है.
रायबरेली सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र है. ये दरबार हर शुक्रवार को दिल्ली में लगेगी, जहां रायबरेली के लोग प्रियंका से मिलकर अपनी समस्या बताएंगें औऱ दुख दर्द बांट सकेंगें.
माना जा रहा है कि सोनिया गांधी अपने संसदीय क्षेत्र में लोगों को ज़्यादा समय नहीं दे पा रही हैं. इसी की भरपाई करने के लिए प्रियंका को रायबरेली के लोगों से मिलने और उनका दुख दर्द समझने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
हालांकि, प्रियंका ने रायबरेली और अमेठी में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2012 के दौरान काफी समय बिताया था और पार्टी का जमकर प्रचार किया था लेकिन कांग्रेस को राबरेली, अमेठी और सुल्तानपुर में एक सीट को छोड़कर सब पर हार का मुंह देखना पड़ा था.