मजबूत लोकपाल विधेयक की अन्ना हजारे की मांग को समर्थन देने के लिए जम्मू कश्मीर में रैलियों, प्रदर्शन और धरनों का सिलसिला चौथे दिन भी जारी रहा.
जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) के राज्य सचिव मनोज कुमार के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहर के रेलवे स्टेशन के पास धरना दिया.
अन्ना समर्थको ने नारे लगाए और इस दौरान गांधीवादी नेता को गिरफ्तार करने के लिए कांग्रेस नीत संप्रग सरकार की हाय-हाय की. प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री और न्यायाधीशों को लोकपाल के दायरे में लाने की मांग की.
कुमार ने कहा कि हम चाहते हैं कि जवाबदेही शीर्ष स्तर से शुरू हो. नियम और कानून प्रधानमंत्री तथा आम आदमी दोनों के लिए बराबर हैं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और न्यायाधीशों को भी जवाबदेह बनाया जाना चाहिए और लोकपाल के अंतर्गत लाना चाहिए. हम अन्ना के साथ हैं और उनके समर्थन में यहां धरना शुरु किया है.
जीसीडब्ल्यू गांधी नगर की 500 से ज्यादा छात्राओं ने भी अन्ना समर्थक नारे लगाते हुए शांतिपूर्ण रैली निकाली. हजारे को समर्थन देने के लिए गवर्नमेंट गांधी मेमोरियल साइंस कॉलेज के व्याख्याताओं ने भी विश्वविद्यालय परिसर में सुबह कैंडल मार्च निकाला.
आल पार्टी माइग्रेट कोऑर्डनेशन कमेटी के कई कार्यकर्ताओं ने महासचिव अरुण कुंद्रू के नेतृत्व में शहर के भगवती इलाके में अन्ना के समर्थन में प्रदर्शन किया.