आंध्र प्रदेश के तेलंगाना क्षेत्र के तेलंगाना समर्थक मंत्रियों, सांसदों और विधायकों ने वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी और गृह मंत्री पी चिदम्बरम से मुलाकात कर अलग राज्य के गठन के अपने अभियान को और तेज कर दिया.
तेलंगाना समर्थकों ने बुधवार देर रात यहां मुखर्जी से मुलाकात करने के बाद दावा किया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने उन्हें बताया कि अलग राज्य गठन के मुद्दे पर निर्णय जल्द किया जाएगा.
निजामाबाद से सांसद मधु याक्षी ने कहा कि मुखर्जी ने हमारी मांगों सुनने के बाद कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को निर्णय करना है और वह अभी राजधानी में नहीं हैं. उनके एक सप्ताह में वापस लौटने की संभावना है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में निर्णय लेने का समय आ गया है.
इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल भी मौजूद थे. बैठक में शामिल होने वाले सांसदों और विधायकों ने स्पष्ट कर दिया कि वे तेलंगाना राज्य गठन से कम किसी भी चीज पर सहमत नहीं होंगे. इन सांसदों और विधायकों ने गत सप्ताह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की थी और उन्हें बताया था कि यदि सरकार ने इस मुद्दे पर जल्द निर्णय नहीं किया तो वे अपने पद पर बने नहीं रह सकते. इस प्रतिनिधिमंडल में तेलंगाना क्षेत्र के 13 सांसद, दस राज्य मंत्री, 28 विधायक और विधान परिषद के 13 सदस्य शामिल थे.
इससे पहले इन नेताओं ने गृह मंत्री पी चिदम्बरम से मुलाकात की और आंध्र प्रदेश को तोड़कर अलग तेलंगाना राज्य गठित करने के लिए तत्काल कदम उठाये जाने की मांग की. यद्यपि इन लोगों ने इस बात पर नाखुशी जतायी कि उन्हें गृह मंत्री से मिलने के लिए बहुत कम समय मिला. वे गृह मंत्रालय के सम्मेलन हॉल में दो घंटे तक बैठे रहे जो संभवत: विरोध रूवरूप था.