scorecardresearch
 

उस्मानिया विश्वविद्यालय में तेलंगाना समर्थक छात्रों का फिर प्रदर्शन

तेलंगाना समर्थक छात्रों ने थोड़े समय के अंतराल के बाद फिर से विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिये और उस्मानिया विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस पर पथराव किया. वे विश्वविद्यालय में परीक्षा शुरू करने के सरकार के फैसले पर नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं.

Advertisement
X

तेलंगाना समर्थक छात्रों ने थोड़े समय के अंतराल के बाद फिर से विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिये और उस्मानिया विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस पर पथराव किया. वे विश्वविद्यालय में परीक्षा शुरू करने के सरकार के फैसले पर नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं.

Advertisement

छात्रों ने अलग तेलंगाना राज्य बनाने के लिए संसद में विधेयक लाने की अपनी मांग के समर्थन में रैलियां निकालीं और प्रदर्शन किये.

एक अधिकारी ने बताया कि छात्रों ने परिसर में पुलिस पर पथराव किया और थाने पर भी पत्थर फेंके. पुलिस ने उन्हें तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े.

इससे पहले उस्मानिया विश्वविद्यालय संयुक्त कार्य समिति ने तेलंगाना क्षेत्र को अलग राज्य का दर्जा दिये जाने में हो रही देरी पर परीक्षाओं का बहिष्कार करने की धमकी दी थी.

Advertisement
Advertisement