मंगलोर के निकट 22 मई को हुई एयर इंडिया एक्सप्रेस दुर्घटना की जांच के लिए गठित पांच सदस्यीय केन्द्रीय दल ने बुधवार को अपनी जांच की औपचारिक कार्यवाही शुरू कर दी.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दल ने दुर्घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद समीर मरूर से मुलाकात की और उसका बयान दर्ज किया. मरूर ने दुर्घटना के बारे में पुलिस नियंत्रण कक्ष को चौकस किया था.
सूत्रों ने बताया कि अवकाशप्राप्त एयर मार्शल नीलकंठ एस गोखले की नेतृत्व वाली जांच समिति ने एयर इंडिया के स्टाफ सदस्यों समेत 20 लोगों के बयान दर्ज किए. उन्होंने बताया कि केन्द्रीय दल ने फ्लाइट डिस्पैचर समीर और अन्य लोगों से कल बातचीत की.