जम्मू-कश्मीर सरकार ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग शहर में 29 जून को हुई फायरिंग की जांच के आदेश दिए हैं. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी थी.
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि अनंतनाग के अपर जिला मजिस्ट्रेट जी एम डार को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है. गौरतलब है कि 29 जून को अनंतनाग शहर के एस के कॉलोनी में हुई इस फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गयी थी जबकि कई घायल हो गए थे. इस घटना के बाद हालात काफी तनावपूर्ण हो गए थे और शहर में कर्फ्यू लागू कर दिया गया था.