scorecardresearch
 

इमारत हादसा: सरकार ने दिए न्यायिक जांच के आदेश

दिल्ली सरकार ने पूर्वी दिल्ली में ढही इमारत के मामले की न्यायिक जांच के बुधवार को आदेश दे दिये. इस हादसे में कम से कम 67 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement
X

Advertisement

दिल्ली सरकार ने पूर्वी दिल्ली में ढही इमारत के मामले की न्यायिक जांच के बुधवार को आदेश दे दिये. इस हादसे में कम से कम 67 लोगों की मौत हुई है.

आला अधिकारियों ने बताया कि यह जांच दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति लोकेश्वर प्रसाद करेंगे. उन्होंने कहा कि जांच समिति संस्थागत तंत्र की नाकामी होने की किसी भी संभावना सहित घटना के सभी पहलुओं पर पड़ताल करेगी.

जांच में जिन बिंदुओं पर गौर किया जायेगा उनमें इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिये एहतियातन सिफारिशें करना और दंडात्मक उपायों की जरूरत पर विचार करना शामिल रहेगा.

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने न्यायिक जांच समिति के गठन का फैसला किया है. सरकार ने न्यायमूर्ति प्रसाद से कहा है कि वह तीन महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपें.

Advertisement

पूर्वी दिल्ली के तंग ललिता पार्क क्षेत्र में बीती सोमवार रात चार मंजिला इमारत गिर जाने से कम से कम 67 लोगों की मौत हो गयी थी.

पंद्रह वर्ष पुरानी इस इमारत में बने कमरों में 60 से अधिक परिवार रहते थे. इनमें से अधिकतर पश्चिम बंगाल से आये थे. इमारत में पांचवीं मंजिल का भी गैर-कानूनी तरीके से निर्माण किया जा रहा था.

Advertisement
Advertisement