केन्द्र ने बरेली में आईटीबीपी की भर्ती के दौरान मची अफरातफरी में एक व्यक्ति के मारे जाने और उसके बाद ट्रेन दुर्घटना में 20 लोगों की मौत की घटना की उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया है.
सरकारी सूत्रों ने बताया कि उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिये गये हैं. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की भर्ती के दौरान बरेली में एक लाख से अधिक उम्मीदवारों के पहुंचने और उसके बाद अफरातफरी मचने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी जबकि दर्जनों अन्य घायल हो गये थे. उसके बाद हिमगिर एक्सप्रेस की छत पर सफर कर रहे 20 उम्मीवारों की एक पुल से टकराकर मौत हो गयी थी.
सूत्रों ने बताया कि जांच आईटीबीपी के अतिरिक्त महानिदेशक दिलीप त्रिवेदी करेंगे जो बरेली पहुंच गये हैं और स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों से घटना के बारे में बातचीत कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक जांच रिपोर्ट केन्द्रीय गृह मंत्रालय को सौंपी जाएगी. उत्तर प्रदेश के बरेली में आईटीबीपी की भर्ती रैली के दौरान यह हादसा हुआ था. करीब डेढ़ लाख उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने आये थे.
इससे पहले गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया था कि बरेली के जिलाधिकारी और पुलिस उप महानिरीक्षक को भर्ती प्रक्रिया और इसमें एक लाख से अधिक उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद को लेकर पहले ही अवगत करा दिया गया था लेकिन पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मुहैया नहीं कराया गया.