अरबों रुपये का कालाधन जमा करने और आयकर चोरी के आरोप में गिरफ्तार पुणे के व्यवसायी हसनअली के खिलाफ एक मामले में बिहार की एक अदालत ने पेशी वारंट जारी किया.
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने पटना पुलिस को हसन अली को अदालत के समक्ष पेश करने का निर्देश दिया है.
मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद हसन अली के पेशी वारंट के संबंध में पटना पुलिस की अर्जी पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एसपी सिंह ने आरोपी व्यवसायी के खिलाफ पेशी वारंट जारी करने की अनुमति दे दी.
सीजेएम ने पुलिस को निर्देश दिया कि हसन अली को 30 अप्रैल 2011 तक अदालत के समक्ष पेश किया जाए. हसन अली के लिए जाली पासपोर्ट जारी करने के संबंध में पटना पुलिस ने क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय से 24 कागजात जब्त किये थे. फर्जी आवासीय पता संबंधी कागजात देने के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने 19 नवंबर 2010 को हसन अली के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी.