चीन-भारत संबंधों को सकारात्मक बताते हुए चीन ने सीमा विवाद जैसे लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए भारत के साथ ‘अच्छे साझेदार’ और ‘अच्छे पड़ोसी’ की तरह काम करने की इच्छा जाहिर की है.
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिन गांग ने कहा, ‘‘दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय सम्पर्क और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बरकरार है एवं इसमें उल्लेखनीय प्रगति हुई है.’’ वह भारत की विदेश सचिव निरूपमा राव के वाशिंगटन में दिए उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें राव ने कहा था कि भारत और चीन के संबंधों में बीते दो दशकों में उल्लेखनीय सुधार हुआ है.
गांग ने कहा, ‘‘21वीं सदी में साझा सम्पन्नता के लिए दोनों देश द्विपक्षीय, अच्छे पड़ोसी और दोस्ताना संबंधों के लिए प्रतिबद्ध हैं. चीन अच्छे साझेदार और अच्छे पड़ोसी के रूप में अपने संबंध व्यापक करके भारत के साथ काम करने के लिए तैयार है.’’ सीमा मामले पर गांग ने कहा कि दोनों देशों के बीच लंबित मुद्दों के समाधान में सीमावर्ती इलाकों का स्थायित्व सुनिश्चित होना चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि चीन-भारत संबंधों के विकास के साथ सीमा विवाद का धीरे धीरे समाधान हो जाएगा. इसलिए द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाना दोनों देशों और दुनिया की शांति के लिए जरूरी है.’’