लोगों की मांगों पर दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने सोमवार को सीएनजी पर पांच फीसदी मूल्य वर्धित कर (वैट) वापस लेने की घोषणा की.
इसके परिणामस्वरूप सीएनजी का मूल्य 35.45 रुपये प्रति किलो पर बरकरार रहेगा. सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी विधायकों ने सीएनजी पर वैट का विरोध किया था. यह कदम अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भी उठाया गया हो सकता है.
मुख्यमंत्री ने दिल्ली का बजट पेश करते हुए 28 मई को सीएनजी पर वैट लगाने की घोषणा की थी. दीक्षित ने कहा कि हम आम लोगों की सरकार हैं और लोगों की संवेदना को देखते हुए हमने सीएनजी पर वैट हटाने का फैसला किया.
वैट के साथ सीएनजी का मूल्य प्रति किलो बढ़कर 37.20 रुपये हो जाने वाला था, लेकिन सोमवार की घोषणा के बाद यह 35.45 रुपये प्रति किलो पर बरकरार रहेगा.