मिस्र में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प में 11 लोगों की मौत होने के साथ ही हुस्नी मुबारक की सत्ता खत्म हो जाने के बाद होने वाले पहले चुनाव पर संकट के बादल घिरने लगे हैं.
पुलिस और सेना ने बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने का प्रयास किया. प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि सैन्य शासन सत्ता असैनिक सरकार को सौंप दे.
मिस्र की राजधानी में हो रहे प्रदर्शनों का यह दूसरा दिन था. शुक्रवार को सेना के विराध में एक रैली भी निकाली गई थी.
सैन्य शासन के खिलाफ प्रदर्शनों में कुल 11 लोगें की मौत हो गई है. प्रदर्शन के दौरान शनिवार को भी दो लोग मारे गये थे.