नोएडा एक्सटेंशन के हैबतपुर गांव में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ. हैबतपुर गांव के किसानों ने पुलिस और प्राधिकरण के अधिकारियों पर पथराव कर दिया.
सोमवार को हैबतपुर में प्रशासन के लोग गांव के बाहर की जमीन पर अवैध कब्जा हटाने गए थे, जिसके विरोध में गांव वाले सामने आ गए. किसानों ने पुलिस और प्रशासन की टीम पर जमकर पथराव किया और आगजनी भी की.
इससे पहले रविवार को भी नोएडा एक्सटेंशन के किसानों ने अधिग्रहित भूमि के लिए ज्यादा मुआवजे की मांग करते हुए प्रदर्शन किया था और निजी बिल्डरों के निर्माण कार्य को रोक दिया था.
रविवार को सैकड़ों किसान निजी बिल्डरों के निर्माण स्थलों की ओर गए थे और उन्होंने निर्माण कार्य रोक दिया था.