scorecardresearch
 

भविष्य में देख सकता है मनुष्य...

क्या मनुष्य अलौकिक है? हाल में हुए एक चौंकानेवाले अध्ययन से पता लगा है कि अनेक लोग भविष्य को देख सकते हैं.

Advertisement
X

Advertisement

क्या मनुष्य अलौकिक है? हाल में हुए एक चौंकानेवाले अध्ययन से पता लगा है कि अनेक लोग भविष्य को देख सकते हैं.

डेली मेल के अनुसार, कॉरनेल विश्वविद्यालय के डेरिल बेम के नेतृत्व में अनुसंधानकर्ताओं ने यह भी पाया है कि अनेक लोग घटनाएं होने से पहले ही उन्हें प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं.उनका यह अध्ययन 1000 स्वयंसेवियों पर किये गये अनेक प्रयोगों के विश्लेषण पर आधारित है.

एक प्रयोग में विद्यार्थियों को याद करने के लिए शब्दों की एक सूची दिखायी गयी. बाद में उनसे जितने हो सकें, उतने शब्दों को याद करने के लिए कहा गया और इसके बाद उन्हें कुछ शब्दों को टाइप करने के लिए अपने मन से चुनाव करने को कहा गया.

कुछ विद्यार्थी दूसरों की तुलना में कुछ शब्दों को याद रखने में बेहतर थे, लेकिन हैरानी की बात यह थी कि ये वही शब्द थे जिन्हें बाद में उन्हें टाइप करने को कहा गया था जिसका अर्थ था कि भविष्य में होने वाली घटना ने याद रखने की उनकी क्षमता को प्रभावित किया था.

Advertisement

एक अन्य प्रयोग में विद्यार्थियों को एक कंप्यूटर स्क्रीन पर दो परदों की तस्वीर दिखायी गयी और बताया गया कि इनमें से एक में एक कामोत्तेजक तस्वीर छिपी हुई है. विद्यार्थियों ने उस परदे को इससे अधिक बार पहचाना जिसे महज इत्तेफाक कह कर नहीं टाला जा सकता. अहम बात यह है कि कामोत्तेजक तस्वीर का आबंटन कंप्यूटर से रैंडम तरीके से किया गया था. आबंटन का फैसला उस वक्त तक नहीं किया गया जब तक वालंटियरों ने अपनी पसंद साफ नहीं कर दी.{mospagebreak}

असाधारण घटनाओं में विश्वास रखने वालों का मानना है कि इससे पता चलता है कि विद्यार्थी वास्तव में भविष्य की घटनाओं को प्रभावित कर रहे थे. तीसरे प्रयोग में विद्यार्थियों को फलों से भरी एक लुभावनी टोकरी या पिट बुल नस्ल के बेहद खतरनाक टैरियर कुत्ते की तस्वीर को दिखाया गया. जब वे तस्वीर भली या बुरी करार दे रहे थे तो उसका समय नोट किया गया.

उनकी पसंद सामने आने के बाद उन्हें सुस्वादु या खतरनाक जैसे शब्द दिखाये गये. हैरानी की बात थी कि इस बात के बावजूद शब्द उनके प्रतिक्रिया समय को प्रभावित करते थे कि उन्हें तस्वीरें दिखाये जाने के बाद प्रदर्शित किया गया था.

Advertisement
Advertisement