दो दिन पहले महिला की हत्या के आरोप में पकड़े गये युवक ने पुलिस को बताया कि उसने इसके साथ ही एक माह पहले पिता और पुत्री की भी हत्या कर उनके शव बाक्स में छिपाकर रखे थे. दोनों मामलो में हत्या का कारण लूट था और घरों से टीवी ही लूटे गये थे.
कानपुर के डीआईजी राजेश राय ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 19 मई को नौबस्ता के बिनगवां इलाके में एक महिला शकुंतला की बदमाशों ने घर में घुसकर हत्या कर दी थी और घर से टीवी और मोबाइल फोन लूट लिया था.
इस महिला की हत्या की जांच के लिये गठित की गयी टीम ने बर्रा इलाके के कमल शर्मा को पकड़ा. उससे पूछताछ की गयी तो उसके घर से दो टीवी मिले. इसमें से एक टीवी तो शंकुतला के यहां से लूटा गया था और बाद में उसकी पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गयी थी.
कमल की पहचान शकुंतला के नौबस्ता स्थित घर के आसपास रहने वालों ने भी की और बताया कि यह व्यक्ति घटना वाले दिन उसके घर आया था. उसने पूछताछ में बताया कि शंकुतला के घर में उसका आना जाना था. घटना वाले दिन घर में अकेला पाकर उसे पत्थर से कुचलकर मार दिया तथा उसका टीवी और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया. डीआईजी ने बताया कि पुलिस टीम ने कमल के घर से शकुंतला के घर से लूटा गया टीवी बरामद किया है.
राय ने बताया कि पूछताछ के दौरान कमल ने बताया कि दूसरा टीवी उसने एक माह पहले बर्रा के वरूण विहार इलाके से लूटा था. जब पुलिस उस घर में पहुंची तो उसने वहां ताला पड़ा था. पुलिस ताला तोड़कर अंदर घुसी तो पाया कि वहां भयंकर बदबू आ रही है. उन्होंने बताया कि कमल की निशानदेही पर एक कमरे से एक बाक्स बरामद किया गया, जिसमें मकान मालिक सुरेश प्रजापति और उनकी बेटी सलोनी की लाश पायी गयी.
कमल ने बताया कि यह पिता पुत्री घर में अकेले रहते है और इनके पास काफी पैसा है. इसलिये उसने एक माह पूर्व इनको पत्थर से कुचलकर मार दिया. इनके शवों को एक बक्से में बंद कर दिया और बाक्स के उपर घर के रजाई गद्दे रख दिये. इनके घर की तलाशी ली तो बस एक टीवी मिला. वह उसे लेकर चला गया और बाहर से ताला लगा दिया.
पुलिस ने प्रजापति के मकान मालिक धर्मेन्द्र को भी हिरासत में लिया है. पुलिस को पूछताछ में उन्होंने बताया कि सुरेश प्रजापति का मकान एक माह से बंद था, इसलिये वह यह समझ रहे थे कि वह लोग कहीं बाहर गये हैं.
पुलिस ने दोनों मामलो में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है तथा कमल से पूछताछ कर उसके अन्य अपराधों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है. पुलिस का कहना है कि ऐसा लगता है कि कमल किसी मानसिक विकृति का शिकार है, जिसके कारण उसने यह तीन हत्यायें पत्थर से कुचलकर की है.