scorecardresearch
 

अन्ना के लिये जारी रहेगा जनता का समर्थन: हेगड़े

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश और कर्नाटक के पूर्व लोकायुक्त संतोष हेगड़े ने दावा किया कि भ्रष्टाचार को अब ज्यादा समय तक अनदेखा नहीं किया जा सकेगा और कहा कि अब ‘आम आदमी’ की आवाज सुनी जानी चाहिये.

Advertisement
X

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश और कर्नाटक के पूर्व लोकायुक्त संतोष हेगड़े ने दावा किया कि भ्रष्टाचार को अब ज्यादा समय तक अनदेखा नहीं किया जा सकेगा और कहा कि अब ‘आम आदमी’ की आवाज सुनी जानी चाहिये. उन्होंने विश्वास जताया कि सरकार द्वारा मांगे पूरी किये जाने तक अन्ना हजारे और उनकी मुहिम को जनता का समर्थन जारी रहेगा.

आंदोलन से जुड़े अपने अनुभव, खबरें, फोटो हमें aajtak.feedback@gmail.com

पर भेजें. हम उसे आजतक की वेबसाइट पर प्रकाशित करेंगे.

 

जन लोकपाल के लिये अनशन कर रहे गांधीवादी अन्ना हजारे को समर्थन जताने के लिये हेगड़े बेंगलूर से दिल्ली आये और रामलीला मैदान में अन्ना के अनशन स्थल पर पहुंचकर घोषणा की कि जब तक अन्ना जी का अनशन चलेगा, वह उनके साथ हैं.

देखें कैसे गिरफ्तार हुए अन्‍ना हजारे

लोकपाल संयुक्त मसौदा समिति के एक सदस्य हेगड़े ने कहा कि हजारे प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति से उनकी कुर्सी नहीं मांग रहे हैं बल्कि वह केवल भ्रष्टाचार के खिलाफ और इसके तरीकों से निपटने के लिये एक सशक्त लोकपाल हेतु संघर्ष कर रहे हैं.

Advertisement

अन्ना के आंदोलन पर आपकी भेजी तस्वीरें

हेगड़े ने कहा कि कर्नाटक लोकायुक्त पद से सेवानिवृत्त होने के बाद वह अब आराम का जीवन बिताना चाह रह थे लेकिन अन्ना के आह्वान और हजारों लोगों के समर्थन को देखकर उनसे रहा नहीं गया और वह दिल्ली आ गये.

अन्‍ना के समर्थन में उतरा जनसैलाब

उन्होंने कहा कि हमारे नेता लगातार कहते हैं कि देश की जनता सर्वोच्च है लेकिन वास्तविकता यह है कि जनता की बजाय वह खुद सबसे महत्वपूर्ण बन गये हैं. लोकसेवक सर्वोच्च हो गये हैं. वास्तविक लोकतंत्र ‘आम आदमी’ तक नहीं पहुंच पाया है. उनकी आवाज निश्चित रूप से सुनी जानी चाहिये.

Advertisement
Advertisement