अन्ना हजारे जब भी किसी मुहिम पर निकलते हैं तो पूरी तैयारी से निकलते हैं. मंगलवार से उन्हें महीने भर महाराष्ट्र का दौरा करना है. लिहाज़ा चिंता उनकी सेहत को लेकर भी है.
सोमवार शाम अन्ना से मिलने रालेगण पहुंचे लोगों से अन्ना ने कहा कि वे सारी चिंता छोड़, आंदोलन की तैयारी करें.
अपने मिशन पर रवाना होने से पहले अन्ना हजारे ने अपने गांव रालेगण में समर्थकों में जंग का जज़्बा भरा. उन्हें भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ाई के लिए तैयार किया और दो टूक कहा कि सरकार का घमंड जनता ही तोड़ेगी.
अन्ना ने कहा कि इस देश को ज़रूरत है एक सख़्त लोकपाल की क्योंकि जनता भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है, फिर भी बर्दाश्त किए जा रही है. लेकिन बर्दाश्त करने की भी एक हद होती है.
अन्ना ने भरोसा जताया कि अगले 1 महीने तक महाराष्ट्र की यात्रा के दौरान उनकी सेहत दुरुस्त रहेगी और भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ इस मिशन में जनता फिर उनके साथ खड़ी होगी.