भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरुकता फैलाने वाले कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि मजबूत लोकपाल विधेयक लाने के पीछे उद्देश्य संप्रग सरकार को ‘गिराना नहीं’ है.
देखें क्या है केंद्र सरकार का लोकपाल ड्राफ्ट
हजारे ने सुझाव दिया कि सीबीआई को भी लोकपाल के दायरे में लाया जाना चाहिए.
हजारे ने एनजीओ ‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन’ की ओर से आयोजित एक सार्वजनिक बैठक में कहा, ‘हमारा उद्देश्य संप्रग सरकार को गिराना नहीं है. अगर यह गिर जाएगी, तो इसकी जगह कौन आएगा. लेकिन अगर सरकार लोगों की बात नहीं समझेगी, तो हमें उसके गिरने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.’
पढ़ें: अन्ना ने कहा, मेरे बारे में सूचना जुटाने के प्रयास कर रही है सरकार
बिना किसी का नाम लिए हजारे ने कहा कि महाराष्ट्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन के चलते दो सरकारें गिर गईं.
सीबीआई पर सरकारी दबाव के भीतर काम करने का आरोप लगाते हुए हजारे ने कहा कि एजेंसी को भी लोकपाल के दायरे में लाया जाना चाहिए.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.